पुलिस की रोकटोक के बीच कांग्रेसियों ने निकाली रैली


वाराणसी (काशीवार्ता)। कांग्रेसियों द्वारा आज पिंडरा इलाके में किसान बिल के विरोध में रैली निकाली गई। पुलिस के विरोध के बावजूद कांग्रेसियों ने पिंडरा बाजार से इंटर कालेज तक रैली निकाल कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। सोमवार को सुबह 11 बजे पिंडरा स्थित बेलवा मोड़ के पास कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होकर केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में रैली निकालने लगे। इस दौरान पुलिस ने कार्यक्रम का परमिशन न होने की बात कर उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस के रोकने के बावजूद कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए लगभग डेढ़ किमी तक पिंडरा बाजार के अंतिम छोर पर स्थित नेशनल इंटर कालेज तक पहुंच गए। यहां हुई सभा में जिलाध्यक्ष ने इस बिल को किसान व गरीब को गुलाम बनाने वाला बिल करार दिया। संचालन जिला मंत्री राजीव कुमार राजू ने किया। इस दौरान विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय, श्रीप्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह गुड्डू, विकास सिंह, आनंद उपाध्याय, दीना सिंह, शोभनाथ सिंह, मन्ना राजभर,सुरेन्द्र सिंह, ऊदल राजभर, विंदु पटेल, बृजेश जैसल, सावन राजभर, समेत दर्जनों कार्यकर्ता झंडा बैनर व ट्रैक्टर संग सड़क पर उतरे। इस दौरान वाराणसी – जौनपुर पर आवागमन भी थोड़ी देर के लिए बाधित रहा।
कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी- कांग्रेसियों द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर फूलपुर पुलिस ने रैली में शामिल कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि दर्जन भर ज्ञात व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।