बीजीएम के समर कैंप ‘धमाल’ का भव्य समापन


वाराणसी (काशीवार्ता)। बीजीएम पब्लिक स्कूल में समर कैम्प धमाल 2022 का समापन हो गया। मुख्य अतिथि डॉ.जी.एस.सिंह रहे जिसका स्वागत विद्यालय के चेयरमैन बसंतु सिंह व निदेशक पी.एन.सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने राजस्थानी नृत्य से सभी का मन मोह लिया। समर कैम्प का आकर्षण बच्चो द्वारा सीखे गये क्ले मॉडलिंग, बेस्ट आऊट आफ वेस्ट, पेंटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट था जिसे स्टाल पर प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि समर कैम्प से बच्चों का मानसिक एंव शारीरिक विकास होता है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जादूगर मनीष द्वारा दिखाया गया जादू का करतब रहा।