भदोही में दिखा उत्साह


भदोही। विधानसभा चुनाव का सातवां चरण का मतदान आज यहां शांतिपूर्वक शुरु हुआ। भदोही ज्ञान देवी बालिका इंटर कॉलेज में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। जिस तरह से डीएम आर्यका अखौरी ने शत-प्रतिशत मत देने के लिए जिस प्रकार प्रचार प्रसार करवाया था। इसका प्रमाण है सुबह से ही भदोही के तीनों विधानसभा में अब तक मत का अच्छा प्रदर्शन दिख रहा है ज्ञान देवी मतदान केंद्र पर एसडीएम अश्वनी कुमार पांडे व सीओ अजय कुमार भदोही के सभी मत स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। उन्होंने कहा कि अब तक भदोही में शांतिप्रिय मतदान हो रहा है असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नजर रखी गई है। वहीं सीओ अजय कुमार ने कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही जनता में भी गुस्सा देखने को मिला।
किसी का नाम कट गया है तो किसी के पास मत सूची नहीं मिली जिसके कारण वह मत नहीं दे पाए । कुछ बुजुर्गों व युवाओं से जब पूछा कि किसकी सरकार बनाने जा रही हैं तो एक स्वर में जनता बोली हम परिवर्तन चाहते हैं । ज्ञानपुर चर्चित विधानसभा में त्रिकोणीय लड़ाई दिख। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा सपा के पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद तथा भाजपा समर्थित विपुल दुबे की जनता बात करते हुए नजर आई । औराई विधानसभा में पूर्व पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर,सपा प्रत्याशी अंजनी सरोज तथा सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग को भी जनता जिताने की बात कर रही थी।