लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। रोज दर्जनों लोग इस घातक संक्रमण से अपनी जान गवां रहे हैं, जिससे लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात भदोही जिले के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी का भी निधन हो गया। विवेक त्रिपाठी कोरोना से संक्रमित थे। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना की वजह से रात में करीब 2 बजे सीडीओ विवेक त्रिपाठी का निधन हुआ है।
भदोही जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद तैनात विवेक त्रिपाठी मूल से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। विवेक त्रिपाठी की गिनती ईमानदार और निष्ठावान अधिकारियों में होती थी। वह काफी लंबे समय से भदोही जनपद में तैनात रहे। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर विवेक ने अपनी जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। विवेक को इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार देर रात करीब 2 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
यूपी में अब तक कुल 6,153 लोगों की मृत्यु
बता दें, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 3663 नए मामले सामने आए, जबकि 61 मरीजों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना के संक्रमण से अब तक कुल 6,153 लोगों की मृत्यु हुई है। मंगलवार को 4432 मरीज डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 44031 हो गई। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिए हमें सावधानी बरतकर संक्रमण से बचे रहना ही सबसे अच्छा तरीका है। हमारे लिए सबसे अच्छा उपाए यही है कि हम अपने हाथ को बार-बार साबुन से धुले और अपने मुंह व नाक को मास्क या साफ कपड़े से ढक कर रखें।