भदोही में डीएम व एसपी ने बूथों की सुरक्षा का लिया जायजा


भदोही। जनपद मेंआज हो रहे विधान परिषद निर्वाचन-2022 की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु श्रीमती आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक मय पुलिस फोर्स विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने मतदान ड्यूटी में कार्यरत कर्मियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिये । इससे पूर्व शुक्रवार को चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार, सहायक रिटर्निंग आॅफिसरी शैलेंद्र कुमार मिश्र ,अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, सभी मतकार्मिकों व पुलिसबलों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु अभिसूचना तन्त्र को अतिरिक्त प्रशिक्षण / ब्रीफिंग करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है । वे मतदान के दौरान लोगों के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी मतदाता आदि को डरा-धमका न सकें तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष दृष्टि रखेंगे। सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों/बीट आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी घटना, समस्या-समाधान, हेतु जारी पुलिस कंट्रोल नंबर 94544 17370, पुलिस चुनाव सेल 6392 975 788, जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम 05414-250 371 पर सूचित करें जिस पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा।