बीएचयू: दाखिले के लिए यूजी और पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानें सब कुछ


वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर घोषित की गई है। 

परीक्षा की तिथि के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बीएचयू की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा आवेदन को लेकर अधिसूचना भी शनिवार को जारी कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी यूईटी (अंडर ग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के 23 कोर्स के लिए परीक्षा कराई जाएगी, जबकि पीईटी( पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के 94 कोर्स के लिए परीक्षा होगी। 

– यहां क्लिक कर जानें पूरी जानकारी 

खास बात यह है कि इस बार कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के साथ ही कुछ विषयो में ऑफलाइन परीक्षा भी कराई जाएगी। बीएचयू की ओर से जारी सूचना के मुताबिक संबंधित अभ्यर्थी 7 सितंबर की रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं।