वाराणसी – इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में हिंदू हॉस्टल के छात्रों पर दर्ज किए गए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का विरोध तेज हो गया है। इसकी झलक मंगलवार को वाराणसी के बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) मुख्य द्वार पर दिखाई दी। यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुकदमा वापस लेने की मांग की।
हाथ मे पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने इसे छात्रों का उत्पीड़न बताया। उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। इविवि छात्रसंघ उपाध्यक्ष और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि घटना के विरोध में एनएसयूआई ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया है, जिसमें छात्रों से समर्थन जुटाया जा रहा है। इस कैंपेन को इविवि के छात्रों के साथ-साथ बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद, गोरखपुर विवि और प्रदेश भर के अन्य कॉलेजों के छात्रों का भी समर्थन मिल रहा है।