वाराणसी। बढ़ते संक्रमण के बीच बीएचयू प्रशासन द्वारा छात्रावास खाली कराने के विरोध में आज कुछ छात्र धरने पर बैठ गये। बताया गया कि आईआईटी परिसर में हॉस्टल को खाली कराने को लेकर विवाद हुआ है। एसएन बोस हॉस्टल के दो छात्र भी पॉजिटिव बताये गये हैं। छात्रों का आरोप है कि सभी छात्रों से हॉस्टल खाली कराकर जबरन घर भेजा जा रहा है। कुछ छात्र इस परिस्थिति में बाहर जाने से इनकार कर रहे है जिसको लेकर जिच बनी हुई थी। आईआईटी के छात्र अश्वनी ने बताया कि सुबह बीएचयू के सुरक्षाकर्मी आए थे और हॉस्टल खाली कर घर जाने की बात कही। वार्डन अशोक जायसवाल काऊ चेयरमैन भी परसों प्राक्टोरियल बोर्ड व सुरक्षाकर्मियों के साथ आए थे। आईआईटी के छात्र एसएन बोस छात्रावास, लिमडी छात्रावास विवेकानंद हॉस्टल, न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रह रहे हैं। इस त्रासद काल में आखिर छात्र जाएं तो जाएं कहां? जबकि कइयों की तबियत भी खराब है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। हॉस्टल गये सुरक्षाकर्मी भी लौट गए तो छात्र भी वापस हो लिए। इस दौरान नितेश, पुनीत, राहुल ,मनीष, अमित, अजीत ,नेहा ,सूरज समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।