बीएचयू: देर रात हॉस्टल में छात्रों के दो गुट भिड़े, मारपीट और बवाल, कई को आईं चोटें


वाराणसीः कई महीने से शांत चल रहे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शनिवार की देर रात छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। इसमें कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आई है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मेडिकल के छात्र और एक अन्य हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जब तक प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंचती तब तक विवाद बढ़ गया था। उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल छात्रों को इलाज के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। 

फिलहाल लंका थाने पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर आफिस और छात्रों की ओर से रात 2:15 बजे तक कोई तहरीर नही दी गई थी। पुलिस का कहना है कि शराब पीने के बाद छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बीच अचानक मारपीट की घटना हुई थी। रविवार सुबह बिरला सी हॉस्टल के छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर को शिकायत की है, जिसमें मेडिकल छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस बारे में चीफ प्राक्टर प्रो.आनंद चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष के छात्रो से बातचीत कर मामला शांत कराया गया। बिरला सी के छात्रों की शिकायत को लंका थाने में भेजा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन भी अपने स्तर से नियमानुसार कार्रवाई करेगा।