बंगाल विजय के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत, संसाधन और अपने चुनिंदा चेहरों को झोंक दिया है. अगले महीने यानी नए साल से बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में गुजारेंगे और चुनावी घटनाक्रम, प्रचार, रणनीति, माहौल पर कड़ी नजर रखेंगे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल मई में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. ममता बनर्जी का कार्यकाल 26 मई 2021 को खत्म होगा. इससे पहले चुनाव आयोग को बंगाल में चुनाव खत्म करवाना है.
इससे पहले बीजेपी ने बंगाल में धुआंधार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दो दिन के दौरे पर थे. अभी अमित शाह बंगाल में हैं और लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
लेकिन नए साल की सर्दी में बंगाल में सियासी तापमान और भी बढ़ने वाला है. बीजेपी नेता अमित शाह जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई तक बंगाल में सियासी यात्राओं की झड़ी लगाने वाले हैं. यहां लगभग हर महीने उनका सियासी दौरा होगा और वे हर महीने 3 से 7 दिन तक बंगाल में गुजारेंगे.
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अमित शाह चुनाव खत्म होने तक हर महीने बंगाल आएंगे. इसके अलावा बंगाल में वह ज्यादा वक्त गुजारेंगे. दिलीप घोष ने कहा कि अभी वह दो दिन बंगाल में गुजार रहे हैं, कुछ दिनों के बाद वे तीन दिन गुजारेंगे. दिलीप घोष ने कहा कि आने वाले दिनों में अमित शाह एक महीने में 7 दिन बंगाल में गुजारेंगे.
अमित शाह ही नहीं, बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी बंगाल में डेरा डालना शुरू कर दिया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. केशव प्रसाद मौर्य 30 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
इस बीच, अमित शाह ने रात को कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. दिलीप घोष ने कहा कि मीटिंग में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि कई मंत्री और नेता बंगाल में अलग अलग स्थानों पर चुनावी कार्यों में लगे हुए हैं. दिलीष घोष ने कहा कि पार्टी के सभी गतिविधियों की समीक्षा की.