प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ की. पीएम ने 15 साल पहले के बिहार की याद दिलाई और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता स्पष्टवादी है. बिहार को जिन लोगों ने बीमारू राज्य बना दिया था, लोग उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे. उन्होंने कहा कि आज बिहार को कोई बीमारू राज्य नहीं कह सकता. पीएम ने कहा कि 15 साल पहले बिहार में अपराध चरम पर था. लोग घर से निकलने में डरते थे. आज बिहार में कानून का राज है.
प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की गति तेज हुई है. एनडीए सरकार का जोर कनेक्टिविटी पर है. नदियों पर आधुनिक पुल बनाए जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी आपदा के समय भी बिहार ने अच्छा काम किया.
पीएम ने नाम लिए बगैर लालू यादव पर निशाना साधा और कहा कि 18 महीनों में परिवार ने क्या-क्या खेल किए, ये किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के साथ आए. पीएम ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा और किसानों से जुड़े बिल के विरोध पर भी हमला बोला.
पीएम ने कहा कि ये सत्ता में आने पर जम्मू कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू करने की बात करते हैं. फिर भी बिहार में वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से जुड़े नए कानून को लेकर कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य तो बस बहाना है. इनका असली मकसद बिचौलियों और दलालों को बचाना है.