पैरालंपिक में गोल्ड से चूके नोएडा डीएम सुहास, ADM पत्नी बोलीं- वो हमारे लिए जीत चुके


टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एल यतिराज (Suhas L Yathiraj) गोल्ड से चूक गए. फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर ने मात दी और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इस पर सुहास की पत्नी ने कहा कि वो हमारे लिए जीत चुके हैं.

सुहास की पत्नी और गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने कहा, ‘हमारे लिए वो जीत चुके हैं. उन्होंने बहुत अच्छा खेला और देश का नाम रोशन किया है. हमें उन पर गर्व है. ये पूरे देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है.’ उन्होंने ये भी कहा कि ये उनकी 6 साल की मेहनत का नतीजा है.

पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

सुहास की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बधाई दी. पीएम मोदी ने डीएम सुहास के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ये खेल और सेवा का अद्भुत संगम है. उन्होंने लिखा, सुहास ने अपने असाधारण खेल की बदौलत हमारे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है.