(विशेष प्रतिनिधि)
वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मौजूदा चुनाव पिछले चुनावों से कई मामलों में अलहदा है। पिछले चुनाव के मुकाबले जहां यह चुनाव द्विकोणीय होने जा रहा है, वहीं कोरोना की तीसरी लहर ने प्रत्यक्ष प्रचार अभियान को बुरी तरह प्रभावित किया। शुरूआत में तो भाजपा, सपा ने कुछ चुनावी रैली व यात्रायें निकाली। परंतु कोरोना के चलते जैसे ही चुनाव आयोग ने रैलियों व रोड शो पर रोक लगाई अचानक सब कुछ थम सा गया। ऐसे में विकल्प के तौर पर प्रमुख नेताओं ने जहां टीवी व प्रिंट मीडिया पर मोर्चा संभाला, वहीं समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जोर आजमाइश शुरू की। इस मामले में प्रमुख रूप से भाजपा व सपा आमने-सामने हैं। सबेरे एक पार्टी की तरफ से पैरोडी रिलीज होती है तो शाम होते-होते उसका जवाब आ जाता है। कहना न होगा कि दोनों पार्टियों के आईटी सेल इस वक्त ओवरटाइम काम कर रहे हैं। कई गायक गायिका रातों-रात स्टार बन गए हैं। टीवी चैनलों व अखबारों में उनके इंटरव्यू छापे जा रहे हैं। ऐसा आभास हो रहा है मानो चुनाव न होकर जवाबी कव्वाली का मुकाबला चल रहा हो। उदाहरण के तौर पर भाजपा सांसद रवि किशन ने भाजपा सरकार की तारीफ में एक वीडियो रिलीज किया, जिसके बोल थे ‘ यूपी में सब बा’ । वीडियो में सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र है। अभी यह वीडियो घर-घर तक पहुंचा भी न था कि इसका जवाब आ गया। बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाकर धूम मचा दी। हालांकि नेहा अपने को किसी दल से जुड़ाव से इंकार करती है। सपा के आईटी सेल व समर्थकों ने इस वीडियो को रातों-रात फेसबुक व यूट्यूब पर वायरल कर दिया। नेहा रातों-रात स्टार बन गई। नेहा के इस वीडियो का भाजपा समर्थक तोड़ खोज पाते इससे पहले ही उसका दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में आ गया है। इसी तरह भाजपा समर्थकों द्वारा एक वीडियो जारी किया गया, जिसके बोल हैं ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। इसका तत्काल जवाब सपा की तरफ से आ गया, जिसमें श्रेया नामक लोकगायिका गा रही है ‘जो सांड़ को लाए हैं हम भगायेंगे’। इशारा साफ था कि प्रदेश की सड़कों व खेतों में इस समय छुट्टा पशुओं का आतंक है। इसी तरह भाजपा सांसद मनोज तिवारी की एक पैरोडी चर्चा में है जिसमें वे गीतों के माध्यम से प्रचार करते नजर आ रहे हैं। ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’। इसी तरह वैष्णवी नामक लोकगीत गायिका वीडियो में प्रचार कर रही है ‘यूपी में सुरक्षा बा कानून का राज बा’ इसके जवाब में वीडियो आया ‘गाड़ी में तेल नहीं घर में दाना नहीं बोलो मोदी जिंदाबाद’। इसी तरह सपा की तरफ से एक वीडियो जारी हुआ जिसके बोल है ‘यूपी का ये जनादेश नयी हवा है नई सपा है’। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मौजूदा चुनाव अन्य बातों के अलावा सोशल मीडिया पर प्रचार युद्ध के लिए जाना जाएगा।