वाराणसी(काशीवार्ता)। भाजपा के पौने दो लाख कार्यकर्ता और लगभग इतने ही प्रवासी मजदूर। बिना किसी शोहरत के इन कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ मजदूरों के आंसू पोछे बल्कि सेवा की पराकाष्ठा दिखायी। दूर देश से बनारस पहुंचे इन मजदूरों के पैरों की फटी बिवाई के लिए गरम पानी लिए खडेÞ रहे और उनके पांवों में चप्पल डाला।
कोरोना संकट से तमाम तरह की असहज परिस्थितियों से निबटने को सनद्ध भाजपा कार्यकर्ता गांव शहर, सब जगह सक्रिय रहे और उन्हें व्यवस्था देने में जुटे रहे संगठन महामंत्री रत्नाकर। प्रेरणा दे रहे थे, काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। शायद ही किसी राजनीतिक दल को नसीब हो कि समर्पित कार्यकर्ताआें की इतनी बडी फौज साथ खड़ी हो। स्वयंसेवी संस्थाओं और काशी के दानवीरों की सहृदयता से न खाद्यान्न की कमी थी , न ही बाकी संसाधनों की। बस जरुरत थी जरुरतमंदों के साथ ईमानदारी से खडेÞ हो जाने की और यह काम बखूबी हुआ भी। बिना शोरगुल के जरुरतमंदों तक घर-घर राशन पानी पहुंचा तो जगह-जगह की सामुदायिक रसोईं ने भी असर दिखाया। सबसे विकट स्थिति तब आयी जब प्रवासी मजदूर यहां पहुंचने लगे। स्टेशन से लगायत हाईवे तक पर मजदूरों की भीड़। उनकी दशा ऐसी कि, बस उन्हें सहानुभूति मिले। और यह हुआ। काशी की छोटी बड़ी समस्याओं पर नजर रखने वाले सांसद मोदी को यह भी पता था कि मजदूर पैदल ही निकल पडेÞ हैं। देर नहीं हुई और ट्रकों पर भर चप्पल और मास्क की खेप पहुंच गयी।
एक-एक भाजपा कार्यकर्ता हाथ में भोजन पैकेट, सेनेटाइजर, मास्क – गमछा और बाकी सामग्री लेकर खड़े मिले। स्वयं को सोशल डिस्टेसिंग से बांधे रहकर भाजपा ने सेवा कार्य की अद्भुत मिसाल पेश की। काशी क्षेत्र के सभी बारह जिले वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी एवं सुल्तानपुर में कार्यकर्ताओं की टीम तत्पर रही।
सेवा से मिला संतोष : रत्नाकर
भाजपा के काशी एवं गोऱक्ष क्षेत्र के संगठन महामंत्री रत्नाकर कहते हैं कि जरुरमंद लोगों की सेवा से आत्मिक सुख प्राप्त हुआ। कष्ट , पीड़ा की घड़ी में कुछ कदम लोगों के साथ चलने से लगा कि हम किसी ऐसे संगठन के दायित्व में हैं जो एक राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। स्वयंसेवी संगठनों के साथ उन्होंने भाजपा के उन लाखों कार्यकतार्ओं, कोरोना योद्धा के रुप में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और बाकी का आभार जताया। पीएम केयर फंड के लिए आगे बढकर दान देने वालों का भी आभार जताया। कहा , प्रवासी मददूरों की पीड़ा, द्रवित करने वाली रही। सरकार, प्रशासन ने अपना कर्तव्य निभाया, पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने सेवा कार्य की अद्भुत मिसाल पेश की।
भाजपा के काशी एवं गोऱक्ष क्षेत्र के संगठन महामंत्री रत्नाकर कहते हैं कि जरुरमंद लोगों की सेवा से आत्मिक सुख प्राप्त हुआ। कष्ट , पीड़ा की घड़ी में कुछ कदम लोगों के साथ चलने से लगा कि हम किसी ऐसे संगठन के दायित्व में हैं जो एक राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। स्वयंसेवी संगठनों के साथ उन्होंने भाजपा के उन लाखों कार्यकतार्ओं, कोरोना योद्धा के रुप में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और बाकी का आभार जताया। पीएम केयर फंड के लिए आगे बढकर दान देने वालों का भी आभार जताया। कहा , प्रवासी मददूरों की पीड़ा, द्रवित करने वाली रही। सरकार, प्रशासन ने अपना कर्तव्य निभाया, पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने सेवा कार्य की अद्भुत मिसाल पेश की।