मैं काला हूं और मेरी नीयत साफ है, दिल्ली की तरह ही पंजाब के अस्पतालों में भी होगा मुफ्त इलाज: केजरीवाल


जलंधर। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की जमघट लगी हुई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जलंधर में एक जनसभा को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चन्नी साहब ने कहा था कि केजरीवाल काला है, ये उल्टी सीधी बातें करता है। मैं काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं, मेरी नीयत साफ है। फिर चन्नी साहब ने मेरे कपड़ों पर सवाल उठाया। मैं बता दूं कि मेरे कपड़े ठीक हैं लेकिन जब 1000-1000 रुपए मिलने के बाद मां, बहन अपने लिए सूट खरीदेंगी, मेरा दिल खुश हो जाएगा। इसी बीच उन्होंने दिल्ली मॉडल का भी जिक्र किया।

पंजाब में लागू करेंगे दिल्ली मॉडल ! 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों की तरह कर दिया है। इसके साथ ही दिल्लीवालों का इलाज फ्री कर दिया है। चाहे आपको छोटी बीमारी हो या फिर 70-80 लाख रुपए का ऑपरेशन कराना हो, सारे इलाज दिल्लीवालों के लिए फ्री हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे दिल्ली में किया है, ठीक वैसा ही पंजाब में भी करेंगे। हम हवा में बात नहीं करते हैं, हम दिल्ली में करके आए हैं और यहां भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुफ्त बिजली की भी बात कही।