वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में 24 घंटे में ब्लैक फंगस के पांच नए मरीज आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। छह मरीजों के ऑपरेशन हुए और तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। नए मरीजों के मिलने के बाद अब बीएचयू में ब्लैक फंगस के 106 मरीज हो गए हैं। जिसमें 16 की मौत हो गई। 87 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो.केके गुप्ता ने बताया कि इसमें आधे से अधिक ऐसे मरीज हैं जिन्होंने कोरोना का टीकाकरण भी नहीं कराया है। कई मरीजों का पहले से ही शुगर रिपोर्ट भी अनियंत्रित है।
बीएचयू को मिले 250 इंजेक्शन
एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय राय ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के प्रयास से 250 वायल एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन अस्पताल में पहुंचे हैं। शुक्रवार सुबह ही ड्रग कारपोरेशन लखनऊ से मंगाए गए 50 इंजेक्शन नि:शुल्क मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केके गुप्ता को सौंपे गए। 200 इंजेक्शन निजी कंपनी के माध्यम से बीएचयू से अनुबंधित उमंग ड्रग स्टोर को उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने 12.50 लाख रुपये का भुगतान रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय के माध्यम से कराया।