वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह बग्गा ने दशाश्वमेध पुलिस द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किये गये, व्यापारियों वे उद्यमियों को कई वर्ष से ब्लैकमेल करने वाले जालसाज गिरजाशंकर जायसवाल को गिरफ्तार किये जाने का स्वागत करते हुए एक वक्तव्य में दशाश्वमेध की पुलिस टीम व पुलिस आयुक्त को धन्यवाद देते हुए कए वक्तव्य में कहा कि पुलिस आयुक्त के मातहत वाराणसी की पुलिस टीम हर प्रकार के अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करके मुख्यमंत्री योगी जी के अपराधियों की पैंट गीली करने को चरितार्थ कर रही है। उक्त पुलिस टीतम का मंडल द्वारा अभिनंदन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फर्जी सोशल एक्टिविस्ट के नाम पर उक्त अभियुक्त व उसके गिरोह द्वारा वर्षों से सीएम पोर्टल या ब्लॉग स्वयं द्वारा नोटिस भेज कर व्यापारियों व उद्यमियों का भयोदोहन करके धन वसूली की जाती रही है। इस गिरोह का न ेटवर्क पूरे नगर में सक्रीय था। इस अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैंट, भेलूपुर, दशाश्वमेध व गाजीपुर आदि कई थानों में जालसाजी, ब्लैकमेलिंग आदि की रिपोर्ट दर्ज है। जिससे स्वयं सिद्ध है कि यह गिरोह व उसका उपरोक्त सरगना बेखौफ इस धंधे में लगा रहा। उसे पुलिस का भय नहीं था। इस व्यक्ति को बनारस का नटवरलाल ही कहा जायेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि अधिकांश व्यापारी तो अदालत आदि के चक्कर काटने की अपेक्षा इस गिरोह से पीछा छुड़ाने के लिए नतमस्तक हो जाते रहे, जिसका यह लाभ उठाता रहा। श्री बग्गा ने कहा कि शीघ्र ही मंडल का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिल कर इस अपराधी गिरोह के विरूद्ध कड़ी जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग करेगा। वाराणसी होटेलियर्स असो. के निदेशक अमन मेहरा ने भी पीुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस आयुक्त से कठोर कार्रवाई की
मांग की।
व्यापारियों ने की पुलिस टीम की प्रशंसा
दशाश्वमेध क्षेत्र के व्यपारियो ने लगातार भयादोहन करके वसूली करने वाले गौरीगंज निवासी सरगना गिरजाशंकर जायवाल की गिरफ़्तारी पर पुलिस प्रशासन की प्रंशसा की है। कुछ ही दिन पूर्व सीएम योगी ने अपराधियों की पतलून गिले करने की बात कही थी ठीक वैसा ही काम दशास्वमेध पुलिस ने कर दिखाया है। बधाई देने वालों में दशाश्वमेध व्यापार मंडल के संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अशोक जयसवाल, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, महामंत्री दीपक वासवानी , गोकुल शर्मा, उपाध्यक्ष विनय यादव, सुशील मोहनानी, अनिल सेठ, जयकिशन, भगवानदास जाजानी, महेश पोद्दार, आशीष पोद्दार, प्रेम पेसवानी, गौतम मुखर्जी, अजय शंकर तिवारी, कन्हैया त्रिपाठी, श्याम साहू, राजू आर्य, महेश झुनझुनवाला, अतुल मालवीय, आलोक मिश्रा आदि है।