सिंगरौली (काशीवार्ता) । माडा तहसील अंतर्गत बंधौरा गांव स्थित महान इनर्जेन लिमिटेड के परिसर में अदाणी फाउंडेशन द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शनिवार को अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 61 वें जन्मदिवस के मौके परआयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अदाणी समूह के 250 अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान भी चलाया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बंधौरा गांव स्थित महान इनर्जेन लिमिटेड के स्टेशन हेड प्रभात सुन्दराय एवं आॅपरेशन एंड मेंटेनेंस हेड उदय मोहन नायर द्वारा दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के चेयरमैन एस. डी. सिंह, डॉ. डी. के. मिश्रा और ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ .आर. डी. द्विवेदी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के दौरान मेडिकल टीम में डॉ. सौम्या सिन्हा, हरिशंकर गुप्ता, सुमिता साह, शिवानी सिंह, रामकली रजक, अरविन्द विश्वकर्मा, अर्पिता और श्याम बाबू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि भी मिलती है, रक्तदान शरीर में मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है।
इससे पहले 22 जून को भी सरई तहसील अन्तर्गत झलरी गांव स्थित एमएफए आॅफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।