दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल, फोर्स तैनात


वाराणसी। जंसा थाना अंतर्गत खरगूपुर के मुस्लिम बस्ती में एक ही समुदाय के दो पक्ष आज आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुए खूनी संघर्ष में जहां दर्जनों लोग घायल हो गए वहीं पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह भीड़ को खदेड़ा। इस घटना में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि गांव में धुनिया व अंसारी परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चल रहा है। परसों भी इन्ही दो गुटों में भिड़ंत हुई थी जिसमें धुनियां परिवार के 8 लोग घायल भी हुए थे। इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने पकड़ कर शांति भंग की आशंका में जेल भी भेजा था। कुछ गाँव वालों का कहना था कि अंसारी परिवार शुरू से दबंगई करता आ रहा है। आज रियाजुद्दीन धुनियां के घर के सामने मुन्ना अंसारी के घर की महिलाएं कूड़ा कचरा फेंकने लगी।इसपर धुनियां परिवार ने एतराज जताया तो विवाद शुरू हो गया। अचानक अंसारी गुट के कई लोग लाठी-डंडों व ईंट पत्थर से लैस होकर वहां पहुंचे व तांडव शुरू
कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में इधर से भी ईंट पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर जंसा थाना प्रभारी रामाशीष सदल बल मौके पर पहुंचे तो भीड़ के बीच संघर्ष चल रहा था।पुलिस ने लाठी भांजकर सबको हटाया। इस घटना में साहिल 35, रसीदन बीबी 32, माजिद 65, इस्लाम 35 , शबीना 28, इस्तियाक 12 , समेत दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भेजा। गांव में तनाव को देखते हुए फिलहाल फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने आज भी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जबकि कई लोग मौके से भाग गए हैं। सभी हमलावरों की तलाश जारी है।