वाराणसी(काशीवार्ता)। एससीओ का डेलिगेशन आज हॉट एयर बैलूंस शो और बोस्ट फेस्टिवल में हिस्सेदारी करेगा। आज शाम को कल्चरल इवेंट है। वहीं, डोमरी से ये डेलीगेशन काशी का ड्रोन व्यू लेने के लिए बैलूंस के साथ उड़ान भरेंगे। एससीओअधिवेशन आज शाम 4 बजे राजघाट पर शुरू होगा। इसमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और रूस समेत एससीओ सदस्य देशों के 100 से ज्यादा राजनयिकों का डेलिगेशन भाग ले रहा है। यहां पर बुक एग्जीबिशन भी है। पहली बार, दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक रेसिंग ट्रैक तैयार किया गया है। इसी पर 12 नाविकों की टीम रेस में हिस्सा ले रही है। यह रेस 4 दिनों तक चलेगी। सबसे ज्यादा पाइंट लाने वाली टीम को पौने दो लाख रुपए इनाम स्वरूप मिलेंगे। बोट रेस में हिस्सा लेने वाली टीमों के मेंबर काशी के स्थानीय नाविक ही हैं। इनके नाम हैं- नाविक सेना, नौका सवार, भागीरथी सेवक, घाट रक्षक, गंगा वाहिनी, जल योद्धा, गंगा लहरी, गंगा पुत्र, काशी लहरी, गौमुख दैत्य, काशी रक्षक, और जल सेना। बोट रेस की उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी गई है। इस 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के लिए एक नई नियम पुस्तिका बनाई गई है। प्वाइंट सिस्टम के द्वारा रखा गया है। यानी कि सभी टीमें पाइंट हासिल करने के लिए हर दिन एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।