मिठाई की दुकानों पर उड़ी शारीरिक दूरी की धज्जियां


वाराणसी (काशीवार्ता)। कल पड़ने वाले भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन के मद्देनजर आज प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सरकारी नियमो व सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया गया। इन दुकानों से लोग खोवा छेना के अलावा मिठाइयों की खरीदारी में जुटे रहे। लंका सुंदरपुर मार्ग स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पर आज भीड़ इस कदर थी कि लोग यह भूल गए कि महामारी को कोरोना के चलते काशी में 59 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी के कारण आज भारत में 15 लाख से अधिक लोग बीमार चल रहे तो विश्व में करोड़ो लोग प्रभावित है।ऐसे में इंसान की एक गलती कइयों की जान खतरे में डाल देगी। आज कुछ दुकानों पर भीड़ एक दूसरे से सटकर खड़ी नजर आई। इससे शहर में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दुकानदारों पर थी लेकिन मिठाई बेचने की खुशी में दुकानदार भूल गए की भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराना है। इसी तरह गोदौलिया, चौक , मैदागिन, विशेश्वर गंज, पहाड़िया समेत तमाम इलाकों में मिठाई व खोवा छेना की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही । सड़क किनारे सजी राखी की दुकानों पर भी भीड़ का दबाव बना रहा।