वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगाए है। बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या लालपुर-पांडेयपुर मार्ग पर स्थित रायसाहब के बगीचे के समीप स्थित सब्जी मंडी में देखने को मिला। आज प्रात: मंडी में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए जमकर खरीददारी की। इसी दौरान मंडी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो स्थानीय पुलिस हरकत में आई और भीड़ को निश्चित दूरी बनाकर खरीददारी करने हेतु चेतावनी दी। इस सम्बंध में जब लालपुर थानाध्यक्ष धनन्जय पांडेय से पूछा गया तो उनका कहना था कि लालपुर मंडी में कहीं भीड़ नहीं है। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या मुंहजुबानी ही पुलिस वाले लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं और प्रशासन के साथ ही मीडिया की आंख को भी धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं। विदित हो कि विगत दिनों लालपुर के लमही मंडी में इसी तरह भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने लमही मंडी को बन्द करने का निर्देश दिया था। आज इस मंडी में उमड़ी भीड़ की खरीददारी को देख ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे किसी मेले का दृश्य है। भीड़ को देख क्षेत्रीय नागरिकों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया परन्तु खरीददारी को उमड़ी भीड़ ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। इसी दौरान एक जागरूक नागरिक द्वारा फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने के उपरान्त जब अधिकारियों की नजर पड़ी तो पुलिस हरकत में आई।