बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हुए कोरोना संक्रमित, कहा- कोई भी तकलीफ मैं हमेशा आपके साथ


मुंबई। देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब इसमें नया नाम जुड़ा है कोविड प्रभावित लोगों की लगातार मदद कर मसीहा बने एक्टर सोनू सूद का। 47 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि वे घर में क्वारेंटाइन हो गए हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। 

सोनू सूद ने ट्वीट किया कि कोविड- पॉजिटिव, मूड एंड स्पिरिट- सुपर पॉजिटिव। नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है है। इसलिए मैंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे, कोई भी तकलीफ..मैं हमेशा आपके साथ।

मनीष मल्होत्रा भी हुए संक्रमित
सोनू सूद के अलावा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 54 साल के मनीष ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर लिया और अभी होम क्वारेंटाइन में हूं। मैं डॉक्टर्स की सलाह मुताबिक सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। प्लीज सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।