वाराणसी (काशीवार्ता)। बजरंग नगर कॉलोनी में नवनिर्मित आर.जे.पी.पब्लिक स्कूल खुलने से छोटे बच्चों के शिक्षा की कमी मजबूती के साथ पूरी होगी। विद्यालय में आधुनिक तकनीक पर आधारित कंप्यूटर व डिजिटल प्रोग्राम के साथ-साथ पारंपरिक शिक्षा की व्यवस्था है। यह बच्चों में संस्कार भी पैदा करने के साथ ही उनहें नई तकनीक से जोड़ेगी। उक्त बातें प्रदेश सरकार में स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्कूल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चौबे ने कहा कि परिवार व समाज जो इस विद्यालय से जुड़ा हुआ है, वह शिक्षा शास्त्रियों और शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों का परिवार है। इसलिए इस विद्यालय की प्रगति सुनिश्चित है। संचालन करते हुए साहित्यकार इंदीवर पाण्डेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छोटे से छोटे बच्चे को भी अच्छे वातावरण में अच्छी शिक्षा दी जा सके। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका गोल्डी पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक संजय पाण्डेय ने किया। इस दौरान नागेश्वर सिंह, प्रमोद पाण्डेय, मनीष चौबे, डॉ. मनोज सिंह, श्रीवर पाण्डेय, काजल सिंह, अभिलाषा चौबे, शेफाली पाण्डेय, अपर्णा यादव, नेहा श्रीवास्तव, समीक्षा पाण्डेय, रचना दुबे, पुनीत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।