जौनपुर में स्कूल जा रहे भाई बहन की ट्रक से कुचलकर मौत


जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नरायनडीह गांव के निकट शुक्रवार की सुबह पढ़ने जा रहे भाई-बहन की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया।
वहीं क्षेत्र में दो बच्चों की कुचलकर मौत होने से गांव में मातम का माहौल है। नरायनडीह गांव निवासी अनिल धुरिया की पुत्री नेहा (12) अपने भाई रोहित (8) को साइकिल पर बैठाकर स्कूल जा रही थी। गांव के निकट ही प्रयागराज से जौनपुर जा रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से कुचल जाने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में फंसकर साइकिल घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर तक गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसा देखकर दौड़ाकर वाहन को पकड़ लिया जबकि वाहन चालक भागने में सफल रहा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जौनपुर-प्रयागराजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। भाई बहन की सड़क हादसे में मौत के बाद जौनपुर- प्रयागराज मार्ग जब ग्रामीणों ने जाम कर दिया तो आक्रोशित लोगों को समझाने एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे।