वाराणसी/चिरईगांव
चौबेपुर थानांतर्गत चिरईगांव चौकी क्षेत्र के गौराकला गाँव में जमीन सम्बन्धी विवाद में मंगलवार की सुबह दो परिवार के बीच हुए विवाद के बीच हवाई फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र नारायन यादव अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी बीच हरिनारायण यादव खेत में पहुँचकर कहा सुनी करते हुए वहीं हवाई फायरिंग कर दी। सुरेन्द्र नारायन फायरिंग से बाल-बाल बच गए।गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सुरेन्द्र नारायन यादव के परिजनों की सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय, प्रभारी थानाध्यक्ष चौबेपुर, चौकी प्रभारी चिरईगांव सहित पुलिस के आला अधिकारियों मौके पर पहुँच गए।वहीं थाना चौबेपुर पर सुरेन्द्र नारायन यादव द्वारा हरिनारायण यादव, दीपक यादव व जित्तन यादव के खिलाफ तहरीर दी है।