दूसरे का व्यापार बढ़ाने से स्वयं के व्यापार को भी मिलती है गति


वाराणसी (काशीवार्ता)। सिगरा स्थित एक होटल में बीएनआई वाराणसी के 12वां चैप्टर बीएनआई रूद्राक्ष का शुभारंभ चैप्टर की पहली मीटिंग के साथ संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटनेशनल) 38 सालों से विश्व में व्यापारियों का एक संगठन है। जो रेफरल के माध्यम से एक दूसरे को बिजनेस देता है। ये संस्था वाराणसी में 2017 से है। अब तक 11 चैप्टर लांच हो चुके है। इस अवसर पर सीनियर लॉच डाइरेक्टर हिमांशु गिनोडिया ने बताया कि यह बीएनआई इंडिया का 11000 वां चैप्टर है इंडिया का। 12वां चैप्टर के लांच एंबेसडर जीमी तलरेजा ने बताया कि बीएनआई गिवसे गेन की फिलासफी फालो करता है। अगर आप दूसरे के व्यापार को बढ़ाने के लिए आगे आते हैं तो आपको भी व्यापार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। बीएनआई वाराणसी के एक्सिक्यूटिव डिरेक्टर आयुष नर्सरिया ने बताया कि बीएनआई वाराणसी के नम्बजे ने पिछले पांच सालों में लगभग 300 करोड़ का व्यापार इस प्लाटफोर्म के माध्यम से किया है। सपोर्ट डायरेक्टर विवेक केसरी और सपोर्ट एम्बेसडर अपूर्व आढ़तिया ने बताया कि बीएनआई वाराणसी अभी तक 600+ व्यापारियों का समूह हो चुका है।