कोलकाता। मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) पंचतत्वों में विलीन हो गये हैं। उनके बेटे ने दी मुखाग्नी। मुंबई के वर्सोवा में केके का अंतिम संस्कार हुई। शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए कई प्रशंसक जमा हुए हैं। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यहां विशाल भारद्वाज का वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट पहुंचे। केके का अंतिम संस्कार अब वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में पूरे रीति रिवाजों के अनुसार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स के साथ-साथ दिवंगत गायक का परिवार भी मौजूद है।जावेद अख्तर, श्रेया घोषाल, सलीम मर्चेंट, अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और अन्य 2 जून को केके के मुंबई स्थित आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का 31 मई को कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के बाद निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। कोलकाता के नज़रूल मंच में अपने प्रदर्शन के बाद, वह अपने होटल गए जहाँ वे बीमार बेहोश हो गए। पार्श्व गायक जमीन पर गिर गये जिसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें रात करीब 10 बजे कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में “मृत लाया गया”। केके का पार्थिव शरीर बुधवार 1 जून की शाम को मुंबई लाया गया। उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में किया गया। केके भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे बहुमुखी गायकों में से एक थे।
मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के निधन पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। वह पांच-सितारा होटल इसी थाना क्षेत्र में आता है जिसमें केके ठहरे थे। अस्पताल ले जाने से पहले इसी होटल में उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने गायक केके की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। हम होटल अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले क्या हुआ था।’’ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों से पूछताछ हुई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि एक कॉलेज के दो कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर आए 53 वर्षीय गायक को उस होटल में प्रशंसकों की भीड़ ने ‘‘लगभग घेर’’ लिया था।