सी का आतिथ्य स्वीकार न करें मतदान कर्मी


मिर्जापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से समस्त पीठासीन अधिकारियों को स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में प्रशिक्षण दियाला गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र से ही हम सभी का पहचान है एक मजबूत लोकतंत्र के गठन में बूथों पर अभिभावक के रूप में मतदान कर्मी रहते है, निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न कराने मे मतदान कार्मिको का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करें। कहा कि पुराने कार्मिक कई बार चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है फिर भी प्रत्येक चुनाव अपने आप में एक अलग चुनौतिया लेकर आता हैं। जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पीठासीन अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिको को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के साथ ही साथ बूस्टर डोज भी लगवाना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षण स्थल पर वैक्सिनेशन के लिये बूथ बनाये गये है। यदि किसी कार्मिक को किसी कारणवश दोनो डोज नही लगे है वे अपना दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में समय महत्वपूर्ण है समय की कद्र करें तभी समय आपका कद्र करेगा।
उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में निष्पक्षता बहुत आवश्यक है इस समय हम सभी लोग निर्वाचन आयोग अधीन रहकर कार्य कर रहे है पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य कराये ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0 मशीन को चलाना व उसकी फिटिंग आदि कार्य भली भाति सीख ले तथा प्रशिक्षण में दिये गये दिशा निदेर्शो का अध्ययन कर ले ताकि निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें़।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी कार्मिक निडर व निष्पक्ष होकर कार्य करे कार्मिको का सम्मान व मयार्दा हमारे लिये सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक ही चुनाव के दौरान असली योद्धा है, अतएव पूरे मनोयोग व निष्ठा से कार्य सम्पन्न कराये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व 6 मार्च को मतदान टोली प्रात: 7 बजे मतदान हेतु महत्वपूर्ण सामाग्री राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर से प्राप्त कर अपने गंतव्य मतदान स्थल के लिये रवाना होंगे, उन्होंने कहा कि राजकीय पालीटेक्निक पर प्रात: 7 बजे पहुॅचकर अपने गंतव्य मतदान स्थल व वाहन नम्बर की जानकारी विषय पर्ची काउंटर से प्राप्त करेंगे तथा उसी काउंटर से निर्वाचन की महत्वपूर्ण सामाग्री प्राप्त कर सामाग्रियो की सावधानी से जॉच करेंगे। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लें कि मतदान यूनिट के दोनो तरफ सील लगी है तथा उस पर जो एैड्रेस टैग लगा है निर्धारित मतदान स्थल की संख्या व नाम की हैं। प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी देते हुये प्राचार्य जीआईसी महेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्मिको को मतदान स्थल के लिये 20 या 25 मतपत्र अलग से दिये जायेंगे, जिन्हें मतदान कार्मिको निविदत्त मतपत्र (टेण्डर मत पत्र ) के रूप में प्रयोग करना हैं।