धर्मावलंबियों में वितरित किया आह्वान पत्र


वाराणसी(काशीवार्ता)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पत्र को समाजवादी सन्देश के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल , पूर्व पार्षद वरुण सिंह व युवजनसभा के पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू के नेतृत्व में ब्राह्मण, मौलाना, पादरी और सिख समाज के बीच वितरित किया गया । नेतृत्व कर रहे ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल ने कहा कि समाजवादी सरकार के पूर्व में किये कार्य को आज तक प्रदेश की जनता याद कर रही है । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा कि 100 डायल, महिला हेल्प लाइन 1090, एक्सप्रेस वे, बेरोजगारी भत्ता, लोहिया आवास , समाजवादी पेंशन , लैपटॉप वितरण , कन्या विद्याधन , मुफ्त सिंचाई के साधन मुहैया कराने जैसी सैकड़ों योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभ समाजवादी सरकार ने पहुँचाया है । युवजनसभा पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा कि आज की सरकार की नीति ही समझ से परे है, केवल धार्मिक रंग देकर नौजवानों को भटकाया जा रहा है । नौकरी मांगने वालों को लाठी और मुकदमे दिए जा रहे हैं । कैंट विधानसभा सचिव संजय यादव ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले , व्यापारियों के साथ आये दिन हो रहे अपराध ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया है । माली समाज के अध्यक्ष जीवन माली ने कहा कि कोरोना काल मे माली समाज के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है । वर्तमान सरकार ने कभी भी माली समाज के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है ।