अभियान चलाकर मकड़जाल बने केबल तारों को हटाया


सारनाथ/वाराणसी(काशीवार्ता)। श्रेत्र के विभिन्न स्थानों पर आज नगर निगम के प्रवर्तन दल ने व्यापक अभियान चलाकर मकड़ जाल बने पेड़ों एवं खंभों पर लटके तारों को काटकर हटाया। मौके पर नगर निगम की जोनल प्रमिता सिंह, अभियंता अजय, अवर अभियंता के के गुप्ता, के नेतृत्व में पहाड़िया से सारनाथ तक जबरदस्त अभियान चलाया गया। जी का जंजाल बने इन तारों के हटाए जाने से जहां कुछ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ उन लोगों में खुशी है जिनके घरों के सामने पेड़ या खंभों पर तारों का गुच्छा लटकता रहता था, जिससे कभी भी कोई घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अचानक चले इस अभियान से जहां उनके घर के केबल का तार, किसी के घर के फोन का तार कट गया।