प्रत्याशियों की सुरक्षा की जाए सुनिश्चित:आईजी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी के सत्यनारायण ने सोमवार को नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन के अलावा कोतवाली थाना का निरीक्षण किया। मातहतों से आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही शांतिपूर्ण नामांकन संपन्न कराने का टिप्स दिया। वहीं अब तक हुए शांतिपूर्ण नामांकन से संतुष्ट दिखे और निर्देश दिया कि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने एसपी को निर्देश दिया कि प्रत्याशियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। क्योंकि चुनाव में सुरक्षा बेहद जरूरी होती है।
उन्होंने सभी सातों विधानसभा के नामांकन स्थलों एवं कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी एवं अन्य पुलिस अधिकारी रहे। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों संग कई बार उनके समर्थक भी कलेक्ट्रेट परिसर में आ जा रहे थे। इसको लेकर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व सीओ सिटी ओजस्वी चावला कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर प्रत्याशियों के समर्थकों को चेताते रहे। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा शहर कोतवाली का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक इत्यादि का निरीक्षण किया। अपराध से संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी ली। थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली तथा मालखाने का निरीक्षण कर मालो ंके निस्तारण की स्थिति की जानकारी भी ली।
महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला कर्मचारी से थाने पर आने वाली महिला फरियादियों के बारे में पूछताछ की गई तथा पूर्व में अपनी शिकायत दर्ज कराने वाली महिला फरियादी से फोन पर उनका फीडबैक लिया गया। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत संबंधित को खास सतर्कता रखने के लिए निर्देशित किया गया।