वाराणसी(काशीवार्ता)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने केयर हॉस्पिटल सुन्दरपुर में आॅक्सिजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी के लोगों के जरूरतों के लिए आॅक्सीजन प्लांट मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर मृगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हॉस्पिटल पूर्वांचल व बिहार की जनता के लिए न्यूनतम दर पर नवीनतम अत्याधुनिक सुविधाएं ऐसे ही मुहैया कराता रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुलिका राय, न्यूरो व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवनीश राय , निरंजन सिंह ,अरूण सिंह, अंजनी सिंह आदि समस्त हॉस्पिटल परिवार उपस्थित थे ।