¦fसेवराई/गाजीपुर (काशीवार्ता)। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कमसारो बारा को बड़ा तोहफा देते हुए मुहम्मदाबाद एवं बलिया की दूरी को कम कर दिया है। विधायक के प्रस्ताव पर डेढ़ करोड़ की लागत से बारा और फिरोजपुर घाट तक पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पीपा पुल के बनने से बारा और भांवरकोल ब्लाक की दूरी घट जाएगी। साथ ही भदौरा के कई दर्जन गांवों के किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। विधायक के इस प्रयास को लोगों ने सराहा है और खुशी जाहिर की है। पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने कहा है कि दिसंबर से पहले इसे चालू कर दिया जाएगा।
विधायक सुनीता सिंह से इस वर्ष सीएम योगी को बारा गंगा घाट से भांवरकोल के फिरोजपुर घाट तक पीपा पुल बनाने से जुड़ा पत्रक सौंपा। कहा था कि कमसारोबार के कि दर्जनों गांवों के लोगों का हमेशा बलिया और भांवरकोल के साथ ही बिहार आना जाना होता है। लेकिन गंगा पर पीपा पुल नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक की मांग यह भी थी कि गंगा पर एक पुल बना दिया जाए। ताकि लोगों को और सहूलियत हो। लेकिन सीएम ने कहा कि पहले पीपा पुल बनेगा। फिर उस पर बाद में विचार किया जाएगा। सीएम कार्यालय से तेजी से फाइल आगे बढ़ी और इसे विधायक ने जून जुलाई में ही स्वीकृत करा लिया। इस समय पीडब्ल्यूडी की तरफ से इस पर काम तेजी से चल रहा है। पहले बारा घाट से निर्माण शुरू होगा। फिर इसे फिरोजपुर गंगा घाट तक ले जाएगा। जमानियां विधानसभा के लोगों को लखनऊ जाने में अब और आसानी होगी। क्योंकि पीपा पुल के जरिए वह सीधे भांवरकोल पहुंचेंगे। वहां से थोड़ी दूरी तय करके सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंच जाएंगे। विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि जमानियां के विकास के लिए उनका कदम न तो पहले कभी रूका था और न ही रूकेगा। जमानियां के विकास को लेकर सीएम काफी गंभीर हैं। जल्द जमानियां को और भी कई तोहफे सीएम की ओर से दिए जाएंगे।