सीबीआई जांच से ही मणिमंजरी की मौत के कारणों का खुलासा संभव


वाराणसी (काशीवार्ता)। कांग्रेस विधायक अजय राय ने कहा है कि विपक्ष ही नहीं, जब सत्तापक्ष के भी सांसद और विधायक बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की कर्मठ और ईमानदार कार्यकारी अधिकारी मणिमंजरी राय की साजिशी आशंका एवं रहस्य से भरी मौत की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं तो सरकार को अविवम्ब जांच करानी चाहिए। बेहतर होगा कि प्रदेश सरकार पूरी घटना और उसकी पृष्ठभूमि की जांच सीबीआई से कराये। श्री राय ने एक वक्तव्य में कहा है कि न केवल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने बल्कि बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त एवं मोहम्दाबाद विधायक श्रीमती अलका राय ने भी घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है। क्षेत्रीय जनमत का मानना है कि बेहद ईमानदार अधिकारी मणिमंजरी राय ने जिस तरह अवैध ठेकों आदि पर नियमानुकूल अंकुश लगाने की कोशिश की थी, उससे परेशान स्वार्थ में लिप्त रसूखदार लोगों की गहरी साजिश इस घटना के पीछे सक्रिय रही है, जिसका पदार्फाश न्याय का तकाजा है। यह सीबीआई जैसी जांच एजेन्सी की समर्थ जांच से ही संभव होगा। इस जिम्मेदारी की उपेक्षा करना, साजिश के दोषी रसूखदार लोगों को संरक्षण देना माना जायेगा।