युद्ध विराम समझौता केवल छलावा, सेना बोली- कश्मीर एजेंडे के लिए आतंकवाद को हवा दे रहा पाकिस्तान


जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को  बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए जा रहे हैं। तीन घुसपैठियों को मार गिराए जाने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का निर्यात पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान की नीति रही है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पिछले कई हफ्तों से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आई है। आतंकी घुसपैठ में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष विराम लागू है। 

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को पुनर्जीवित करने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा हुआ है। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सेना द्वारा किया गया युद्ध विराम समझौता केवल एक छलावा है। भारतीय सेना ने कहा कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का मारा जाना और बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी स्थानीय लोगों की शांति और समृद्धि और आसन्न अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के इरादे का स्पष्ट संकेत है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कश्मीर में अपने खत्म होते एजेंडे को पुनर्जीवित करने लिए अपने नापाक मंसूबों को फिर से आगे बढ़ाने के लिए फटकार लगाई है। सेना की तरफ से यह बयान कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करने के बाद आया।