जश्न का अति उत्साह पड़ेगा भारी, जाएंगे जेल


वाराणसी (काशीवार्ता)। वर्ष 2022 की विदाई एवं नव वर्ष 2023 के स्वागत में अति उत्साह निश्चित रूप से भारी पड़ेगा। नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने पर जेल जाना तय है। इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी रात गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाने की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सभी क्षेत्रों में थाना प्रभारी सहित थाने की फोर्स के साथ ही आलाधिकारी भी देर रात तक सड़कों पर चक्रमण करेंगे। इस दौरान कोई भी हंगामा करते दिखा तो उसकी खैर नहीं। नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर आमतौर पर पुराने वर्ष को विदा करने एवं नए वर्ष के स्वागत के लिए घरों के साथ ही तमाम होटलों, रेस्टूरेंटों आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। घरेलु व बड़े होटलों के कार्यक्रमों को छोड़ दें तो अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इस दौरान खासकर युवा वर्ग नशीले पदार्थ शराब आदि का छककर सेवन करता है। पार्टी करने के बाद आपस में मारपीट, सड़कों पर हंगामा आदि इस वर्ग की नियति बन चुकी है। कतिपय युवाओं के इसी कृत्य पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। हंगामा करने वालों से सख्ती से पेश आने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी कर हवालात में डाल दिया जायेगा। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में रेस्टूरेंटों का भी औचक निरीक्षण होगा।