सेंट्रल एकेडमी को मिली सीबीएसई की मान्यता


वाराणसी(काशीवार्ता)। केके चतुर्वेदी मेमोरियल सोसाईटी सेंट्रल एकेडमी के अध्यक्षद्वय अनंत चतुर्वेदी एवं आनंद चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले 17 सालों के संघर्ष के बाद हमारी पांचों शाखाओं को सीबीएससी की मान्यता प्राप्त हो गई है। चेयरमैनद्वय ने इस पर विद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि सिंधोरा ब्रांच में बच्चों के लिए बड़ा प्ले ग्राउंड के साथ खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है। स्कूल के अंदर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो एवं मैथ के साथ ही कंप्यूटर के अलावा एक बड़ी लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है। अब इस क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा दूर पढ़ने जाना नहीं पड़ेगा। हमारी सभी शाखाओं में नर्सरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। बच्चों को लाने ले जाने की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट की उत्तम व्यवस्था है। उक्त अवसर पर मधु चतुर्वेदी, श्रीकांत सेठ व सोमा दत्ता, कृतेश चतुर्वेदी, रिशांत चतुर्वेदी एवं ऋषभ चतुर्वेदी उपस्थित थे। धन्यवाद उप प्रधानाचार्य अनुराधा सिंह ने किया।