वाराणसी।जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के निर्देश पर 9 अगस्त को अमृत महोत्सव समारोह आयोजित कर शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ प्रभात फेरी निकालकर देश के amal स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। अमृत महोत्सव समारोह तथा प्रभातफेरी का आयोजन डा श्रीप्रकाश सिंह जिला सचिव उ प्र भारत स्काउट /गाइड वाराणसी एवं श्री हरेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य कटिंग मेमोरियल इण्टर कालेज वाराणसी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। एसएससी कैडेट और स्काउट गाइड के साथ प्रभातफेरी तथा तिरंगा यात्रा शहीद उद्यान नगर निगम से प्रारंभ हुआ। तिरंगा यात्रा मलदहिया चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा अस्थल पहुंचे जहां सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।माल्यार्पण के बाद यह यात्रा शहीद उद्यान में पहुंचकर समाप्त हुई।
प्रभातफेरी और तिरंगा यात्रा के इस अमृत महोत्सव समारोह में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा आनन्दप्रभा सिंह ,डा अंजू राय ,डा विपिन चन्द्र राय , डा चारूचन्द्र राम त्रिपाठी ,डा रमाकान्त मिश्र, विनोद कुमार सिंह ,डा शिवेन्द्र दूबे व कई एन सी सी अधिकारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया।