चन्दौली: पुलिस अधीक्षक ने नौगढ़ व चकरघट्टा के विभिन्न गाँवों में कम्बल का किया वितरण


आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अमित कुमार द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित नौगढ एवं चकरघट्टा थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो के लगभग 1200 जरूरतमंदों में कम्बल, स्वेटर महिला/पुरुष एवं टोपी का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे आश्वस्त किया गया कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ आप सबके हर सुख-दुख में सदैव साथ है। थाना नौगढ़ एवं चकरघट्टा अन्तर्गत दोनों स्थानों पर उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन मानस व महिलाओं,बालिकाओं के सहयोग तथा सुरक्षा हेतु उ0प्र0 सरकार,पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों से पुलिस का सहयोग करने, उनके गाँव में अनजान, संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने, किसी भी प्रकार की अफवाह सुनाई देने आदि किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर अथवा निकटतम पुलिस थाने, चौकी पर देने हेतु प्रेरित किया गया। स्थानीय पुलिस को भी जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।