चंदौली : आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर मे डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक कि मौत दो गम्भीर रूप से जख्मी


जनपद चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे – दो पर जेठमलपुर गांव के समीप मंगलवार की रात करीब आठ बजे आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। कार में सवार तीन लोगों को गम्भीर रूप से चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने सैयदराजा पुलिस को घटना के बाबत सूचना दी और तीनो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हाइवे -दो पर तेज रफ्तार वाराणसी की तरफ से आ रही कार के सामने एक आवारा कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक संजय यादव (40) की मौत हो गई। वहीं कार में सवार अजित सिंह(30) एवं शिवसागर (23) सभी निवासी बगही सैयदराजा के गम्भीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग टीम के कर्मियों जेपी दुबे , अनिल सिंह यादव एवं अन्य ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को उचित इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया वहीं कार( JH 09 AH 1921) को क्रेन की सहायता से थाना सैयदराजा भिजवा दिया।