बदलते मौसम में श्वांस के मरीज रहें सावधान : डॉ. एस.के पाठक


वाराणसी (काशीवार्ता)। ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी द्वारा ब्रेथ ईजी सेमिनार कांफ्रेंस हॉल में आयोजित पेशेंट्स एजुकेशन प्रोग्राम में डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ श्वांस, एलर्जी, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) ने मरीजों को बताया कि मौसम बदलने के साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जाता है। यह मौसम जिसमे बरसात के बाद वाली गर्मी व उमस में श्वांस रोगियों के लिए ट्रिगर फैक्टर का काम करता हैं। सांस, दमा रोगियों को धूल व गर्मी से बचाव रखने के साथ ही सुबह-शाम घर से निकलते समय पूरे कपड़े पहनने चाहिए, साथ ही पानी खूब पीना चाहिए और तैलीय खाद्य पदार्थों से परहेज रखना चाहिए। डॉ. पाठक ने मरीजों को अस्थमा के लक्षण के बारे में भी बताया जिसमे सांस लेने में परेशानी होना, दम घुटना, सांस लेते समय आवाज होना, सांस फूलना, छाती में कुछ जमा हुआ महसूस होना, बहुत खांसने पर चिकना कफ आना, मेहनत वाले काम करते समय सांस फूलना आदि होते हैं।