वाराणसी। चौबेपुर थाना में 32 पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनकर तैयार हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह चार मंजिला भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि इस चार मंजिला भवन बनने से पुलिसकर्मियों की सुविधाएं बढ़ गई हैं। सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों से मुलाकात करें। उनकी समस्याओं और सुझाव को जाने। महिला सुरक्षा संबंधी मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आवास उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय, एडीएम प्रशासन, अजगरा विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह मौजूद रहे।