छठ पर्व : घाटों पर उत्सव जैसा माहौल


गाजीपुर (काशीवार्ता)। छठ पर्व के तीसरे दिन बुधवार को छठ पूजा के लिए व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की कुशलता के लिए पूजा की। इसके लिए नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल है। पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। एसपी रामबदन सिंह के निर्देश पर नगर के गंगा घाटों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही गंगा में जल पुलिस लगातार चक्रमण करती रहेगी। डीएम व एसपी नाव पर सवार होकर सुरक्षा का जायजा लेंगे।
कार्तिक शुक्ल पंचमी को व्रतधारी महिलाओं ने दिनभर का उपवास रखने के बाद मंगलवार की शाम को खरना के रूप में गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी बनाकर केले के पत्ते पर छठ मइया को अर्पित कर स्वयं भोजन के रूप में ग्रहण किया। आज व्रती डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी तथा कल गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी। इसे लेकर बाजार में खरीदारी तेज हो गई है। सभी घाटों के साथ तालाब एवं पोखरों में पानी भरने एवं सफाई का काम पूरा हो गया है। ठ पर्व को लेकर जमानियां विधायक सुनीता सिंह, डीएम एमपी सिंह, एसपी रामबदन सिंह ने जिलेवासियों को बधाई दी है। खुद जमानियां विधायक अपने विधानसभा के साथ ही जिलेवासियों की खुशहाली के लिए व्रत करते हुए गहमर स्थित गंगा घाट पर जाएंगी।