एनपीआर की आगामी प्रक्रिया पर हुई चर्चा
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि 30 मिनट चली बातचीत में आदित्यनाथ और शाह ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मुलाकात में जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन की आगामी प्रक्रिया पर भी चर्चा की। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गृहमंत्री शाह को उत्तर प्रदेश के ताजा हालात की जानकारी दी।