पुरानी व जटिल बीमारियों के निदान में होम्योपैथिक पूरी तरह से कारगर


वाराणसी (काशीवार्ता)। दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया। पत्रकारपुरम गिलट बाजार स्थित कार्यालय के प्रांगण में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.विनोद मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.वी.के.पाण्डेय रहे। उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा कि होम्योपैथी आज विश्व की दूसरे नंबर की पैथी बनकर उभरी है। किसी भी तरह की पुरानी एवं जटिल बिमारियों के निदान में यह पूर्णतया सक्षम है। कोरोना महामारी में जिस तरह होमियोपैथी ने कार्य किया उसको पूरा देश भूला नहीं सकता। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया की जितना हो सके लोगों को जागरुक करने का कार्य करें ताकि होम्योपैथी जन-जन तक पहुंच सके। कहा कि करोना महामारी के दौरान होम्योपैथी पूरे देश में प्रथम पंक्ति में खड़ी दिखी। दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आॅफ इंडिया उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एस.पी.सिंह एवं सयुक्त सचिव डॉ.अम्बरीष कुमार राय की गरिमामय उपस्थिति रही। डॉ.अम्बरीष कुमार राय ने कहा कि संपूर्ण विश्व में होम्योपैथी ही सबसे प्रभावी व सुरक्षित पैथी है। अत: हमें लोगों को होम्योपैथी के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान डॉ.विजय नरायण सिंह, डॉ.आर.पी.सिंह, डॉ.डी.के.पाण्डेय, डॉ.मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ.बी.एन. शुक्ला, डॉ.प्रदीप गुप्ता, डॉ.आशुतोष चक्रवर्ती, डॉ.विद्या वारिधि, डॉ.प्रमोद गुप्ता, डॉ.विपिन बिहारी मिश्र, डॉ. अजीत सिंह, डॉ.अतुल शर्मा, डॉ.दिनेश शर्मा, डॉ.अविनाश मिश्र, डॉ.विनोद पाण्डेय, डॉ.योगेश सिंह व डॉ. डी. के.गुप्ता सहित अनेकों चिकित्सक मौजूद रहे। स्वागत डॉ.विजय नारायण सिंह ने किया।