वाराणसी (काशीवार्ता)। सिगरा इलाके में मुख्य मार्ग पर बनी बनाई सड़क तोड़कर किनारे बिछाए जा रहे चौका पत्थर का काम रोक दिया गया। यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा था। जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम होने के साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस संबंध में शहर के वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्र ने सूबे के स्टांप एवम नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल को जानकारी दी और गलत तरीके से हो रहे निर्माण कार्य, एवम स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों और पर्यटकों को रोजाना हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या से अवगत कराया। राज्य मंत्री ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल से बात करके काम रोकने को कहा। राज्यमंत्री के निर्देश पर काम रोक दिया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों और दुकानदारों ने शिकायत को गंभीरता से लेने और गलत तरीके से हो रहे कार्य को रोकने के लिए राज्य मंत्री का आभार जताया है।
बता दें कि सिगरा शास्त्री नगर तिराहे पर सड़क किनारे करीब तीन मीटर चौड़ाई में पाथवे का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण से सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से लोग पिछले एक सप्ताह से ट्रैफिक जाम से परेशान हो रहे थे। जिस स्थान पर सड़क तोड़कर पत्थर चौका लगाया जा रहा था वही से बारिश के पानी की निकासी के लिए मुख्य नाला भी गुजरा हुआ है। हर साल नगर निगम नाले की सफाई कराने में करोड़ों का टेंडर करता है। लेकिन चौका पत्थर लगाने से नाला सफाई और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होनी तय थी। इस समस्या को “काशीवार्ता” ने ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होने की ओर राज्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खबर प्रकाशित की। सोमवार को राज्य मंत्री ने तत्काल काम रोकने को कहा। इस समस्या पर जब ‘काशीवार्ता’ प्रतिनिधि ने जब नगर आयुक्त से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस कार्य को बंद करने के लिए स्मार्ट सिटी को आदेश जारी कर दिया है।