वाराणसी(काशीवार्ता)। कोविड की तीसरी लहर जहां दसतक देने को आमादा है। स्वस्थ्य मंत्रालय से लेकर हर महकमा कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार में लाखों रुपए खर्च कर रही है । वहीं मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के कोविड लैब के पास लापरवाही का आलम यह है कि यहां किसी मरीज की आरटी पीसी आर जांच की ट्यूब का सैंपल सीढ़ी के कोने पर फेंका पड़ा होने से कोविड फैलाने की आशंका को बल दे रही है। जब कि कोविड मरीजों के सेंपल को सुरक्षित रूप से नष्ट किया जाता है । यही वजह है कि सुबह सफाई कर्मियों ने भी उसे हटाने की जहमत नहीं उठाई । अस्पताल के प्रमुख अधिक्षक डां प्रसन्न कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लैब कर्मियों को चेतावनी दी जा रही है । पुन: ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्यवाही होगी ।