गाजीपुर (काशीवार्ता)। यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बार बार चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे शहर कोतवाल और सुहवल प्रभारी के साथ ही अन्य पर आखिरकार कार्रवाई का डंडा चल ही गया। गुरूवार की देर रात शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह एवं सुवहल थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। यही नहीं उन्होंने कासिमाबाद कोतवाली के प्रभारी रहे पन्ने लाल को रेवतीपुर स्थानांतरित कर दिया। अब भुड़कुड़ा कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक रहे विमलेश मौर्या को शहर कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी की इस कार्रवाई से थाना प्रभारियों में खलबली मची हुई है। एसपी ने कई और लापरवाह थाना प्रभारियों को हटाने के संकेत दिए हैं।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाल और सुवहल थाना प्रभारी बालू के खेल में लाइन हाजिर किए गए हैंै। गंगा उस पार से बालू का खेल लाखों में होता था। एसपी को यह शिकायत मिली थी कि दोनों थाना प्रभारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। साथ ही उनको सुवहल के कुछ चर्चित सिपाहियों के भी नाम सामने आए थे। जो इस बालू के ट्रैक्टर और अन्य वाहनों को पास कराकर मोटी रकम वसूल करते थे। अब इनके नाम जल्द एसपी के पास पहुंचेंगे। एसपी ने दोनों प्रभारियों को सुधरने के लिए हिदायत दिया था। मगर सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने गुरूवार की देर रात दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर कड़ी कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह और सुहवल थानाध्यक्ष विनीत राय को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि विवेचना सेल से कुमार पवन उपाध्याय को सुहवल थाना इंचार्ज एवं अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा विमलेश मौर्या को शहर कोतवाल नियुक्त किया। रेवतीपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को कासिमाबाद कोतवाली का प्रभार तथा थानाध्यक्ष कासिमाबाद पन्ने लाल को रेवतीपुर थाने की कमान सौंपी है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि लापरवाह थाना प्रभारियों को चेताया गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो इसी तरह की और भी कार्रवाई की जाएगी।