(राजेश राय)
वाराणसी(काशीवार्ता)। शहर को जाममुक्त कराने के लिये ट्रैफिक महकमे ने एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। इस योजना पर अमल भी शुरू हो गया है। इसके तहत जहाँ सड़कों पर अनावश्यक कट बन्द किये जा रहे हैं वहीं नए फ्लाईओवर और अण्डरपास बनाने के लिये ब्लूप्रिंट भी तैयार किया जा रहा है। इन सारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटे हैं तेजतर्रार एडीसीपी ट्रैफिक विकास कुमार आईपीएस।
काशी वार्ता से विशेष बातचीत में कुमार ने बताया कि देखने में आया है कि पुराने शहर को नए शहर से सिर्फ दो स्थानों चौकाघाट और अंधरापुल पर जोड़ा गया है। इससे दोनों ही चौराहों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इससे निजात पाने के लिये कम से कम दो नए स्थानों पर रेलवे लाइन पार करने के लिये या तो अंडरपास या फिर फ्लाईओवर का निर्माण अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि रोडवेज के सामने से चौकाघाट फ्लाईओवर की एक ब्रांच अगर पुराने जीटी रोड की तरफ निकले तो अंधरापुल पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। इसी तरह चौकाघाट चौराहे से थोड़ा पहले रेलवे लाइन के नीचे बने नाले से एक सड़क दूसरी तरफ निकाली जा सकती है। इसके लिये रेल लाइन के दोनों ही तरफ पर्याप्त जगह मौजूद है। उन्होंने स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर इसकी फिजिबिलिटी जांची है और वे इस बात से संतुष्ट हैं कि थोड़े प्रयास से इसे अमली जामा पहनाया जा सकता है। इसके लिये संबंधित एजेन्सियों से शीघ्र ही पत्राचार करेंगे।
अनावश्यक कट बन्द होंगे: विकास कुमार ने बताया कि नगर की सड़को के डिवाइडर में बने अनावश्यक कट बन्द किये जायेंगे। इसकी शुरूआत हो चुकी है। पहड़िया कालीमाता मंदिर से लेकर आशापुर तक के 3.7 किलोमीटर की सड़क पर पहले 37 कट थे,जिसे घटा कर अब 14 किया गया है। इसी तरह लहुराबीर नईसड़क होते गिरजाघर चौराहे तक जाने वाली सड़क में पहले 15 कट थे। अब सिर्फ दो कट बचे हैं। मानक के अनुसार 500 मीटर के पहले सड़क पर कट नहीं होना चाहिये। बताया किसी भी सड़क पर कट कम करने का निर्णय पुलिस के राजपत्रित रैंक के अधिकारी करेंगे। पुलिस में एसीपी रैंक के अधिकारी राजपत्रित होते हैं। उन्होंने बताया कि अनावश्यक कट बंद करने के बाद वे यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन स्वामी गलत लेन में न चले। गलत लेन में चलने वालों से दुर्घटनाएं होती हैं, साथ ही यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है। उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा। पिछले दिनों उन्होंने खुद खड़े होकर कई स्थानों पर गलत लेन में चलने वालों का चालान किया था।
पार्किंग की समस्या: एडीसीपी ने बताया कि शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या है। लोग बेतरतीब ढंग से सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है। अब जो भी वाहन सड़क की सफेद पट्टी के बाहर खड़ा मिलेगा उसका चालान किया जाएगा। कहा कि सभी व्यवसायिक संकुल पार्किंग के लिये छोड़े गए बेसमेंट और अन्य स्थान खाली कर लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वीडीए से ऐसे संकुल की लिस्ट मंगाई गई है जिन्होंने नक्शे में पार्किंग दिखाई है। बहुत से व्यवसायिक संकुल को नोटिस भेजी जा चुकी है।
फ्री लेफ्ट टर्न: एडीसीपी ने बताया कि चौराहे पर जिन वाहनों को बाएं घूमना होता है वे भी हरी बत्ती होने तक बेवजह खड़े रहते हैं क्योंकि उनके आगे सीधे जाने वाले वाहन खड़े रहते हैं।अब वे ऐसी व्यवस्था करेंगे जिसमें बाएं घूमने वाले वाहन बिना रुकावट मुड़ जाएं।
कैंट इलाके पर विशेष ध्यान: विकास कुमार ने बताया कि कैंट स्टेशन का इलाका उनकी प्राथमिकता में शामिल है। रोडवेज से लेकर कैंट स्टेशन तक वे विशेष अभियान चलाएंगे जिससे अतिक्रमण हटाने से लेकर अन्य उपाय शामिल है, जिससे यहां ट्रैफिक में रुकावट न उत्पन्न हो।
अवैध ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान: एडीसीपी ने बताया कि शहर में कुछ स्थान विशेषकर आशापुर और ककरमत्ता इलाके में सड़कों पर अवैध रूप से टैक्टरों द्वारा ईंट बालू आदि की बिक्री की जाती है। इससे न सिर्फ यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है बल्कि अप्रशिक्षित ड्राइवर दुर्घटनाओं का कारण भी बनते है।अब इन ट्रैक्टरों का चालान किया जाएगा।
डग्गामार वाहन: विकास कुमार ने बताया कि बिना परमिट की बसों और टैक्सियों से सरकार को राजस्व की बहुत क्षति होती है। ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों उन्होंने ऐसे करीब 100 वाहनों का चालान किया। करीब 25 वाहनों को सीज भी किया गया।
वाहनजेब्रा लाइन के पहले खड़े हों: उन्होंने बताया कि चौराहों पर ट्रैफिक सिपाहियों और होमगार्ड को निर्देश है कि लालबत्ती होने पर वे वाहनों को जेब्रा लाइन के भीतर ही खड़ा कराएं। उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा।
हटेंगे अवैध ट्रैफिक बूथ: एडीसीपी ने बताया कि शहर में अनेक तिराहों चौराहों पर अवैध रूप से ट्रैफिक बूथ रख दिये गए हैं। इससे न सिर्फ यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है बल्कि ड्यूटी के समय ट्रैफिक पुलिस के जवान इसमें आराम फरमाते हैं। ऐसे सभी ट्रैफिक बूथों को हटा कर यातायात सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें शहर में नियुक्त हुए लगभग तीन महीने हो गए।
इस दौरान उन्होंने नगर की अनेक सड़कों पर पैदल मार्च कर यातायात की समस्या को समझने का प्रयास किया। उन्होंने पाया कि अतिक्रमण और यातायात नियमों के पालन में लापरवाही के चलते वाराणसी में यातयात की समस्या है।इस संबंध में वे जागरूकता सप्ताह मना रहे है। इसके तहत नगर के तिराहों चौराहों पर यातायात का उल्लंघन करने वालों को गांधीगिरी के तरीके से समझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी की सेवा करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसके लिये वे ईश्वर के आभारी हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जनता के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सकता है।
खत्म होगा नदेसर-अंधरापुल का वन वे
एडीसीपी ने बताया कि नदेसर से अंधरापुल की तरफ जाने वाले 4 पहिया वाहनों के लिये अब तक जारी वन वे व्यवस्था को खत्म करने के लिये एक योजना बनायी गयी है। इसे स्वीकृति के लिये नगर निगम,पीडब्ल्यूडी ,जिला प्रशासन आदि विभागों को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।।योजना के तहत नदेसर से अंधरापुल तक आने वाले वाहनों को रेल लाइन के नीचे से आगे बढ़ने पर बायीं तरफ मोड़ दिया जाएगा। थोड़ा ही आगे जाने पर ये वाहन फ्लाईओवर के नीचे से दूसरी रोड पर आ जाएंगे। इस निमित्त फ्लाईओवर के नीचे से एक रास्ता बनाया जाएगा। इसके अलावा कैंट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिये भी मारुतिवाहन ऐजेंसी के सामने सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी ताकि चौराहे पर जाम न लगे।अभी यह व्यवस्था है कि नदेसर से आने वाले 4 पहिया वाहन घौसाबाद के रास्ते चौकाघाट तक जाते हैं। इससे वहां ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। अगर योजना सफल रही तो समय के साथ साथ ईंधन की भी बचत होगी।